देश में कुल कोरोना मरीजों का 84 फीसदी हिस्सा 10 राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और बिहार में है। इन दस राज्यों का कुल मौतों में 95% हिस्सा है। इन 10 राज्यों में कोरोना के कुल 2 लाख मामले हैं जबकि पूरे देश में 6 जून तक 2.37 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं इन 10 राज्यों में 6,300 से ज्यादा लोगों की जानें गई है, जबकि पूरे देश में मौतों का आंकड़ा 6,650 है। 5 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश और बंगाल में देश की कुल मौतों की 83% हिस्सेदारी है। लेकिन केस फेटेलिटी रेट – यानि प्रति 100 मामलों में मृत्यु दर- की बात करें तो 5 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं गुजरात, बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली।
वहीं कोरोना का सबसे बुरा रुप आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिला जहां बिना लक्षण के 60 कोरोना पाँजिटिव नए केस आने से चिकित्सकों में चिंता उत्पन्न हो गई।देश में इस तरह का यह पहला मामला हैं। कानपुर के सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला ने रविवार को इसकी पुष्टि की है। सीएमओ के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीजों में कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहा है।
सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला ने रविवार को बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र में शिव नगर की विद्युत कॉलोनी की एक गली में गत गुरुवार से अब तक 60 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिनमें संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं था। उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद के बीमार पड़ने के बाद यह सिलसिला शुरू हुआ था। पार्षद हाल ही में गोरखपुर से कानपुर लौटे थे। तबीयत खराब होने पर उन्होंने डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी से मदद मांगी थी। बीते गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में वह और उनका प्रतिनिधि कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें करीब 20 महिलाएं हैं । शुक्ला ने बताया कि उस गली में रहने वाले ज्यादातर लोग दलित हैं और उनमें से अधिकतर दूध, सब्जी और फल बेचने का काम करते हैं। संक्रमित पाए गए सभी लोगों को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।