मुजफ्फरपुर जिले में छात्र ने रचा अपहरण का ड्रामा:मांगा 50 लाख की फिरौती

मुजफ्फरपुर जिले  के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में एक छात्र ने अपने ही अपहरण की साजिस रचकर परिजनों से 50 लाख की फिरौती की मांग की।पुलिस ने अपहरण का ढोंग रचनेवाले मो फिरोज के पुत्र शाहिद एंव सरेयाद को हिरासत में ले लिया है.पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है।  इस नाटकीय अपहरण की घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है।

और भी पढ़े:मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,पिस्टल और कारतूस के साथ शातिरअपराधी गिरफ्तार

बताया जा रहा हैं कि गिरफ्तरा शाहिद 21 जनवरी को घर वालों को बताया कि वह नामाज बढ़ने जा रहा हैं लेकिन नामाज पढ़ कर वापसि घर नहीं आया तो घर वालों को चिंता होने लगा था हालाकि उसके दादा मैनुल ने 21 जनवरी को ही मोतीपुर पुलिस में अपहरण का केस दर्ज करा दिया था लेकिन कुछ दिन बाद वह अपना हाथ -पैर बधा एक वीडियो बना कर अपने साथियों से भिजवाकर 50 लाख रुपये की मांग अपने घर वालों से करने के लिए कहा।शाहिद मुम्बई में रह रहे अपने चाचा से भी मोबाइल  पर फिरौती की मांग करआवा रहा था।वीडियो भेजने के बाद शाहिद अपने पड़ौस में रह रहे युवक से फोन कर यह पता लगा रहा था कि घर पर क्या हलचल चल रहा हैं।पुलिस को इस बात की भनक लग गई की शाहिद अपने पड़ौस में रह रहा युवक से बात किया हैं। पुलिस जब उस युवक से पुछताछ किया तो युवक ने वह नंबर पुलिस को दे दिया जिससे अपहृत शाहिद ने उस यवक से बात  किया था।इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने शाहिद को पाना छपरा नहर पुल के पास से को बरामद कर लिया।हालाकि इतनी बड़ी राशि का शाहिद क्या करता, इसपर से अभी पुलिस ने पर्दा नहीं हटाया है। हालाकि पुलिस ने शाहिद और सरेयाद को हिरासत में लेकर मामले से पर्दा उठाने की कोशिश में जुटी है।

यह भी पढ़े:पटना जिले में आशिक मिजाज दामाद से परेशान ,सासुने पत्थर से कुचल कर मार डाला

प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामलाल राम ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply