निर्भया कांड के दोषी पवन और अक्षय की सुधारात्मक याचिका खारिज,फांसी पर लटकाने की तैयारी शुरु,संभवत:मंगलवार छह बजें होगी फांसी

देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया कांड को करने वाले दोषियों में से पवन गुप्ता की सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट के खारिज होने के बाद ही सोमवार को ही पटियाला हाउस कोर्ट नें पवन और अक्षय की याचिका खारिज कर दिया। ये दोनों आरोपित तीन मार्च को होने वाली फांसी पर रोक लगाने की अपील कोर्ट में किये थे।जिसको आज कोर्ट ने खारिज करते हुए साफ कह दिया कि फांसी की तारीख पर नहीं लगेगी।

गुनहगारों को फांसी पर लटकाने की तिहाड़ जेल प्रशासन ने की तैयारी शुरु:

गुनहगारों को फांसी पर लटकाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। तिहाड़ के अधिकारी रविवार को मेरठ जेल पहुंचे और पवन जल्लाद को अपने साथ ले गए। जेल के अधिकारी का कहना है कि सोमवार को जल्लाद की उपस्थिति में फांसी का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान सभी संबंधित कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनका जेल मैन्युअल के अनुसार मौजूद रहना जरूरी है।

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि रविवार को तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक नवीन दहिया व दो अन्य अफसर मेरठ जेल पहुंचे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पवन जल्लाद को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले 20 जनवरी को भी मेरठ के भूमिया पुल निवासी पवन जल्लाद को तिहाड़ जेल प्रशासन के अधिकारी लेकर गए थे। 

उस समय फांसी टलने के बाद पवन वापस आ गया था। कारागार मुख्यालय लखनऊ के आदेश के तहत पवन जल्लाद मेरठ जेल प्रशासन की निगरानी में था। प्रत्येक दिन मेरठ जेल में हाजिरी लगाने भी आता था। तिहाड़ जेल प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार दोपहर जैसे ही संपर्क किया, उसे जेल बुला लिया गया था। 

तिहाड़ में वह सोमवार को अभ्यास के दौरान फंदा तैयार करेगा। इसके पहले वह दोषियों की रिपोर्ट देखेगा और फंदे की लंबाई तय करेगा। दोषियों के वजन के अनुसार ही पुतले का वजन तय करेगा। पवन जल्लाद ने कहा कि ऐसे दोषियों को अपने हाथों से फांसी देकर मुझे सुकून मिलेगा।

क्या कहा निर्भया की मां ने:
फैसला आने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि ये लोग(दोषी और उनके वकील) जानबूझकर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने सात साल से ज्यादा समय तक ये लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ूंगी। कल दोषियों को फांसी जरूर होगी।


About The Author

Related posts

Leave a Reply