कोरोना को लेकर किया गया कांलडाउन से बस अड्डों पर उमड़ी हजारों मजबूर लोगों की भीड़

देश में कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन का एलान कर दिया है. आम लोग से लेकर विपक्ष भी इसका स्वागत कर रहा है. लेकिन उन हजारो-लाखों मजदूरों का क्या जिनकी नौकरी जा चुकी है. जिनके पास रहने खाने के लिए कुछ नहीं है. वो मजबूरी में पलायन के लिए मजबूर हैं. दिल्ली-एनसीआर से इस वक्त हजारों की संख्या में सड़कों पर मजदूर अपने गांव की ओर चले जा रहा हैं. तो कई बस अड्डे पर आस लेकर पहुंचे हैं कि किसी तरह से अपने घर पहुंच जाएं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर चर्चा की. इस दौरान दोनों देशों ने दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से सामना करने की रणनीति पर बात की.

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में तबाही का माहौल है. 24 हजार से अधिक लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बीच लगातार इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते आए हैं, लेकिन इससे इतर शुक्रवार को उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चर्चा की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन मिलकर इस वायरस को खत्म करने की ओर काम करेंगे.

शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, ‘अभी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक शानदार बातचीत खत्म की है. कोरोना वायरस के मसले पर इस दौरान विस्तार से चर्चा हुई. चीन ने इस कोरोना वायरस की वजह से काफी कुछ झेला है और अब इससे ऊपर रहा है. हम दोनों साथ में काम कर रहे हैं. चीन के लिए बहुत सम्मान है’.

About The Author

Related posts

Leave a Reply