इस देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा, चीन से ज्यादा


अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को चार हजार के पार पहुंच गई। यह संख्या देश में 11 सितंबर (9/11) को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों की संख्या से भी अधिक है। इस बीच शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस महामारी से एक लाख से दो लाख अमेरिकी लोग मारे जा सकते हैं।
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय कोरोना वायरस संसाधन केन्द्र के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 4056 पहुंच गई है और लगभग 1,90,000 लोग इससे संक्रमित है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की संख्या चीन में मारे गए लोगों की संख्या से भी अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक मौतें न्यूयार्क में हुई है।

चीन में कोरोना वायरस का मामला सबसे पहले सामने आया था और वहां 3,310 लोगों की मौत हुई है। दुनियाभार में कोरोना वायरस के लगभग 8,60,000 पुष्ट मामले हैं और 42 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। ट्रंप सरकार ने वायरस से बचाव के लिए करीब 15 दिन पहले जारी किए गाइडलाइन्स को 30 और दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

ट्रंप ने साफ-साफ कहा है कि आने वाले दो हफ्तों में देश मुश्किल हालात से गुजरने वाला है। ट्रंप के बाद उनकी टास्क फोर्स के टॉप हेल्थ ऑफिसर डॉ. डेबोरा बर्क्स ने कहा कि गाइडलाइन्स का पालन करने के बाद भी 1,00,000-2,40,000 लोगों की मौत होने की आशंका बनी रहेगी। हालांकि, इसे पहले से तय आंकड़ा नहीं माना गया है और फिलहाल न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के ट्रेंड्स की वजह से ऐसा लग रहा है लेकिन बावजूद इसके स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply