कोरोना पाँजिटिव गर्भवती महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म,पति इसी अस्पताल में डांक्टर

देश-दुनिया में महामारी का रुप ले चुका कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा हैं।इस महामारी की चपेट में अबतक 200 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।अभी तक इस महामारी से बचने के लिए दुनिया में न तो कोई वैक्सीन हैं न ही कोई दवा।इसी बीच दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना पाँजिटिव एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया हैं।बताया जा रहा है कि महिला का पति खुद भी कोरोना पाँजिटिव है जो इस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जियोलॉजी विभाग में रेजीडेंट डॉक्टर हैं।एम्स के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डाँ.डीके शर्मा के मुताबितक नवजात के माता-पिता दोनों ही कोरोना पाँजिटिव पाये गये है।पहले पति डाँक्टर में कोरोना संक्रमण हुआ उसके कुछ ही घंटे बाद ही गर्भवती पत्नी में भी ये लक्षण दिखाई देने लगे।

और पढ़े:तबलीगी जमात में 14 राज्यों से आये लोगों, 647 को किया संक्रमित

एम्स के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा.डीके शर्मा ने बताय की फिजियोलाँजी विभाग में रेजिडेंट डांक्टर की पत्नी को कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के बाद तुरंत उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।संक्रमित महिला की डिलीवरी करना के लिए पुरी सावधानी बरती गई और डिलीवरी कराने से पहले अस्पताल के सभी उपकरणों को सैनेटाइज किया गया और सभी को सुरक्षा कीट दी गई ताकि संक्रमण ना फैले।डिलीवरी के लिए अस्पताल में टेंपरेरी आँपरेशन थियेटर बनाया गय और सभी तरह की जांच पड़ता करने के बाद डा.नीरज बाटला के नेतृत्व में महिला की डिलीवरी कराई गई।

और पढ़े:कोरोना के आगे अमेरिका फस्त,24 घंटे में 1169 लोगों की मौत

बातचीत में डॉ. नीरजा बाटला ने बताया कि जन्म के बाद मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. अच्छी बात यह है कि बच्चे में वायरस का इंफेक्शन नहीं हैं, लेकिन हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं. मां और बच्चे को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. डॉ. बाटला ने बताया कि जन्म के बाद मां अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती है, क्योंकि मां के दूध से COVID-19 के इंफेक्शन का खतरा नहीं होता है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply