कोरोना पाँजिटिव मरीज के संपर्क में आने से सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ क्वारनटीन

कोरोना वायरस भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में फैल चुका हैं।भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3577 पंहुच गई हैं वही इससे 83 लोगों की मौत हुई हैं।जबकि इस जानलेवा महामारी से 275 मरीज ठीक होगर अपने घरों को जा चुके हैं।कोरोना कोविड-19 जिस तेज गति से फैल रहा हैं उतनी तेजी से इस वायरस की कमर तोड़ने के लिए सरकार जी तोड़ मेहनत कर रही हैं।

और पढ़े:कोरोना पाँजिटिव डांक्टर के संपर्क में आने से सीआरएफ प्रमुख एपी माहेश्वरी हुए क्‍वारंटाइन

वही दिल्ली के नामि अस्पताल सर गंगाराम से बुली खबर आ रही हैं कि वह दो ऐसे बीमार मरीज इलाज कराने आये जो दुसरी बीमारी से पीड़ित थे लेकिन जांच में कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में अफरा-तफली का माहौल पैदा हो गया।अस्पताल प्रसाशन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिन दो डाँक्टरो ने कोरोना पाँजिटिव मरीजों के संपर्क में आये थे उन्हें तुरंत अस्पताल में ही क्वारनटीन कर दिया गया।जांच करने से पता चला हैं कि अस्पताल के 108 लोग इन दो डांक्टरों के संपर्क में आये जिनको अपस्पताल प्रसाशन ने कुछ अस्पताल में और कुछ को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया। इन 108 लोगों में से सीनियर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से अस्पताल प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

बता दें कि दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी कुछ डॉक्टर कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे, इसके बाद उन्हें भी क्वारनटीन कर दिया गया था.

About The Author

Related posts

Leave a Reply