पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्य वितरण हेतु बना नियंत्रण कक्ष,गड़बड़ी करने वालो की अब खैर नही

Bihar, Bihar न्यूज़, Bihar Hindi News, Bihar News in Hindi, बिहार समाचार,Bihar, Bihar न्यूज़, Bihar Hindi News, Bihar News in Hindi, बिहार समाचार

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास द्वारा कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न वैश्विक महामारी के कारणों से घोषित लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए पीएम गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अतिरिक्त रूप से देने वाले मुफ्त खाद्यान्न के मध्य नजर अनुमंडल कार्यालय पश्चिमी में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।


और पढ़े:चिकित्सा सेवा का धर्म निभाने के लिए पिता से झुठ बोलकर कोरोना की जंग जीतने में सहयोग देने के लिए आगे आये,ये पीएचडी स्कॉलर छात्र

नियंत्रण कक्ष में कुल 5 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक दो पारियों में कार्य करेंगे। पश्चिमी अनुमंडल क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष के इस नम्बर पर करें कॉल- 0621-2216374

और पढ़े:इंदौर, मुंबई, भोपाल, सिवान बने वुहान

अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी ने आदेश जारी किया है की सभी कर्मी जिनका ड्यूटी लगाया गया है गोपनीय शाखा में उपस्थित रहेंगे और सभी आने वाली शिकायतों को एक पणजी में प्रविष्ट करेंगे ताकि अवलोकन के पश्चात आवश्यक कार्यवाई की जा सके। साथ ही एसडीओ पश्चिमी ने साफ साफ कड़े लहजे में यह संदेश भी दिया है कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद जांच होगी अगर जांच में सही पाया गया चाहे वे जो भी उनके खिलाफ शख्त कार्यवाई होगी ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply