इन सेक्टर्स में लाखों लोगों का छीन सकता हैं रोजगार

कोरोनावायरस के कारण पूरा देश लॉक है, लोग घरों में हैं, काम पर जाने वालों की संख्या काफी कम है। जहां संभव है घर से काम हो रहा है। जहां घर से काम नहीं हो पा रहा, जाहिर है वहां नुकसान ज्यादा है। कमाई हो नहीं रही उसपर कोरोना घाटे का दर्द अलग दे रहा है। ऐसे में कई करोड़ों नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। लॉकडाउन के कारण काम ठप होने के कारण कई सेक्टर्स में काम करने वाले लाखों लोगों का रोजगार छिन सकता है। 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़कर 40 दिनों का हो गया है, जो 3 मई को खत्म होगा। सबसे ज्यादा मार टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, एविएशन आदि सेक्टरों पर पड़ रही है। कुल मिलाकर 13 करोड़ से ज्यादा जॉब्स जा सकते हैं। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि किन सेक्टरों में सबसे ज्यादा जॉब्स पर खतरा है।

  • टूरिज्म ऐंड हॉस्पिटैलिटी में जा सकती हैं 2 करोड़ से ज्यादा नौकरियां
  • रेस्ट्रॉन्ट इंडस्ट्री में जाएंगे 70 लाख से ज्यादा जॉब्स
  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 90 लाख हो सकते हैं बेरोजगार
  • एविएशन में 20 लाख लोग हो सकते हैं बेरोज़गार
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर में हो सकते हैं 10 लाख लोग बेरोजगार

ऑटोमोबाइल सेक्टर कोरोनावायरस का प्रकोप फैलने से पहले ही सुस्ती झेल रहा था। बीते साल ऑटो सेल्स में लगातार गिरावट दर्ज की गई और अब कोरोना के कहर के कारण बड़ी संख्या में नौकरियां जा सकती हैं। अनुमान है कि इस सेक्टर से 10 लाख लोग बेरोजगार हो सकते हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply