कश्मीर की 8 साल के बच्चे ने कोरोना संकट में मदद के लिए दान कर दी अपनी गुल्लक

कोरोना के कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में एक 8 साल के बच्चे ने अपनी गुल्लक दान कर दी. दान करने वाला बच्चा उबीद उत्तर कश्मीर जिले के नौपोरा का रहने वाला है. इस बच्चे के जज़्बे को देख कर अफसर तक भावुक हो गए.

बांदीपोरा का मलिक उबीद बेशक सिर्फ 8 साल का है लेकिन दूसरों की मदद करने का उसका जज़्बा बहुत ऊंचा है. उबीद बांदीपुरा के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर के दफ्तर पहुंचा तो उसके हाथ में गुल्लक थी. उबीद ने डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर से आग्रह किया कि गुल्लक में जो भी रकम उसने जोड़ रखी है वो कोरोना वायरस संकट में जरूरतमंदों के लिए इस्तेमाल की जाए.

जम्मू और कश्मीर सरकार के सूचना विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर उबीद के बारे में लिखा, “वो आया और उसने अपने पिगी बैंक (गुल्लक) की रकम डीसी को सौंपी. उसने इस रकम को कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई के लिए इस्तेमाल की इच्छा जताई.” उबीद उत्तर कश्मीर जिले के नौपोरा का रहने वाला है. उस वक्त डीसी दफ्तर में जो भी अधिकारी थे वो इस बच्चे के जज़्बे को देख कर भावुक हो गए. एक स्थानीय अधिकारी ने कहा, “हमने उस पर फोटो खिंचवाने के लिए ज़ोर दिया क्योंकि उसका जज़्बा दिलों को छू जाने वाला था.” तस्वीर में उबीद को अपनी गुल्लक डीसी को सौंपते देखा जा सकता है.कोविड-19 संकट की वजह से कई लोगों के रोजगार पर बुरा असर पड़ा है. दिहाड़ी मजदूरों के पास कमाई का कोई साधन नहीं बचा. सरकार और अन्य संगठन जरूरतमंदों की बुनियादी ज़रूरतों का ख्याल रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस काम में लोगों के सहयोग की भी ज़रूरत है. इसी लिए प्रशासन और सरकार इस काम के लिए राहत कोषों में खुले दिल से दान करने की अपील कर रहे हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply