तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद ने जारी किया आँडियो संदेश,कहा प्रशासन का सहयोग, बीमारी की जांच और इलाज जरुरी

तबलीगी जमात के धर्म गुरु मौलाना साद ने एक आँडियो संदेश जारी किया है जिसमें उसने तबलीगी जमाती लोगों से अपील कर कह रहा हैं कि आप लोगों जहां भी हो वहा प्रशासन का सहयोग करे और बीमारी की जांच और इलाज कराये।उन्होंने आगे संदेश में कहा कि आप लोग जा रह रहें वहां जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आये और आसपास एक -दुसरे के साथ भाई चारे के साथ रहे हैं।

और पढ़े:अपने देश के कोरोना संक्रमितों का इलाज करने के लिए आगे आयी, स्वीडन की राजकुमारी सोफिया

मौलाना साद ने कहा, ‘मेरे अजीज दोस्तो, बुजुर्गों और भाइयो! हर व्यक्ति का अल्लाह ही मालिक है. हर हाल-ए-तनहा अल्लाह के हुक्म से आता है. इस वक्त सारा आलम एक गुरबा का शिकार है. ये बात यकीनी है कि ये हमारे बुरे अमाल की बदली हुई सूरत है, जब बंदा अपने बनाने वाले से दूर हो जाता है तो बनाने वाला इसको अपने करीब लाने के लिए इस पर हालात लाता है.’

आपको बता दें कि पिछले महिने दिल्ली निजामुद्दीन स्थिति तबलीगी जमात के मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम हुआ था जिसमें 19 देशों के लोग इस धार्मिक कार्यक्रम में सिरकत किये थे।उस समय कई देशों मेंं कोरोना वायरस का परकोप फैल चुका था।ऐसी स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने भी 21मार्च की रात्रि 12 से देश में संपूर्ण लाँक डाउन घोषित दिया और लोगों को अपने घरों में रहने के साथ बाहर जाने पर पाबंदि लगा दिया।लोगों से कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करे।लाँक डाउन के कुछ दिन बाद तबलीगी जमातियों में जो बाहरी देशों से आये थे उनमें से कुछ लोग कोरोना पाँजिटिव पाये गये क्योंकि इन में से कई लोग संक्रमित देश से आये हुए लोग थे।इनसे वहा रहने वाले लोगों में कोरोना का संक्रमण फैल गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया था और पुलिस ने काफी संख्या में जमातियों को मरकज से निकाला और क्वारनटीन किया था.

यह भी पढ़े:कुछ जोकरों की वजह से ये बीमारी इतनी ज्यादा फैल गई है और लॉकडाउन को बढ़ाया गया वरना तो सबकुछ कब का ठीक हो चुका होता:सलमान खान

इसके अलावा मरकज के कार्यक्रम में शामिल काफी लोग वापस अपने राज्यों को चले गए थे, जिनके संपर्क में आने से भी कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे. इसके बाद पुलिस ने मौलाना साद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस को मौलाना साद की तलाश है. हालांकि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज प्रमुख मौलाना साद कंधालवी ने दिल्ली पुलिस को खत लिखकर हाल ही में कहा था कि वो मरकज मामले की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply