बाँलीवुड ही मशहूर सिंगर कनिका कपुर पर कोरोना फैलाने का गत दिनों आरोप लेगे थे देश-दुनिया में इस बात की चर्चा थी की कनिका कपुर ने कोरोना पाँजिटिट की बात छुपाकर इंग्लैण्ड से मुंबई और फिर लखनऊ मे एक दिग्गज नेता के घर आयोजित पार्टी में सिरकत की थी। लखनऊ में आयोजिक पार्टी में देश के वरिष्ट ने और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल थे।उन पर लखनऊ के एयर पोर्ट पर अधिकारियों से झुठ बोलने और चकमा देकर एयर पोर्ट से बाहर और जानबुझ कर कोरोना फैलाने का आरोप लगा।उनके प्रति लखनऊ में एक एफआईआर भी दर्ज किया गया।
कोरोना से पीडि़त होने के बाद ठीक होकर घर आ चुकी सिंगर कनिका कपुर ने कोरोना पीडितों के इलाज में प्रयोग हो रहा प्लाज्मा से मरीजों के ठीक होने की सूचना मिलने पर और सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि जो भीकोई कोरोना से पीड़ित व्यक्ति ठीक हो कर घर आ गया हैं,वह अपनी इच्छा से प्लाज्मा दे सकता हैं।इसी के चलते कनिका कपुर ने अपना प्लाज्मा दान करने की बात लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डाँक्टरों से अनुरोध किया हैं जिसके बाद डाँक्टरों की टीम ने आज मंगलवार को उसके खुन के नमूने लिया हैं।
और पढ़े:दुनिया में कोरोना से तबाही,2लाख से ज्यादा मौते,सबसे अधिक मौतें अमेरिका में
डॉक्टर ने आगे कहा कि रक्त परीक्षण में सब कुछ ठीक पाये जाने के बाद प्लाज्मा दान करने के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक केजीएमयू में कोरोना से ठीक हुए तीन मरीज अपना प्लाज्मा दान कर चुके है, कनिका कपूर चौथी कोरोना से ठीक हुई रोगी होंगी जो अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान करेंगी.