राजस्थान में कोरोना से संक्रमित और संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2720 के पार पहुंच चुकी हैं जिसमें से1121 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं और 714 को डिसचार्ज घर भेज दिया गया हैं।प्रदेश में अब 1534एक्टिव केस हैं।प्रदेश में जयपुर के बाद जोधपुर में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं बढ़ता जा रह है। शुक्रवार को जोधपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ जोधपुर जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
और पढ़े:ताज नगरी आगरा में कोरोना संक्रमण तेज,15 लोगों की मौत
राजस्थान के जोधपुर शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण अब लोगों की लगातार जान लेने लगा है। शुक्रवार को शहर में दो और कोरोना पीड़ित मरीज की मौत हो गई। इन मौतों के बाद अब कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत का आंकड़ा 9 हो गया है। मेडिकल विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, शहर में कोरोना संक्रमित एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात नागोरीगेट निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी थी, उसे सांस लेने में तकलीफ व छाती में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट आज आई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। उसके शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।