कोरोना ने दी चेतावनी,5 दिन में संक्रमण 10 हजार के पार,अगले हप्ता हो सकता हैं खतरनाक

कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए देश में राष्टव्यापी लाँकडाउन हैं।केंद्र सरकार ने लाँकडाउन को दो हप्ता के लिए बढ़ा दिया हैं।अब 4 मई को लिया गया तीसरा लाँकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिय।तीसरे लाँकडाउन में कुछ पाँबंदियों में ढ़ील देने की बात कही गई हैं जिससे सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को खोला जा सके।इसी के चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ कई राज्यों में प्रतिबंध में नरमी आई. शराब की दुकानें खुलीं, साथ ही लोगों की आवाजाही भी बढ़ी. इस दौरान मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग की बुरी तरह से धज्जियां उड़ाते लोग सड़कों पर दिख दिये. इसी का नतीजा है कि महीने के शुरुआती पांच दिनों में ही मामले और मौतों में तेजी दर्ज हुई. एक्सपर्ट इस ट्रेंड को देखते हुए कह रहे हैं कि आने वाले दिन भारत के लिए खतरनाक हो सकते हैं.

और पढ़े:दिल्ली में शराब की खरीद को लेकर मारामारी,पुलिस ने की लाठीचार्ज,एक की मौत

क्या है देश में संक्रमण के हालात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना का कुल संक्रमण 46,711 हो चुकी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,583 हो गया है. आबादी के लिहाज से दूसरे देशों की मुकाबले ये आंकड़े कम माने जा रहे हैं लेकिन नया ट्रेंड डराने वाला है. इसके मुताबिक पिछले पांच ही दिनों में संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई, जबकि मौत का आंकड़ा भी 526 हो गया. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब तमिलनाडु, पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण का ग्राफ ऊपर जा रहा है. पिछले महीनों से तुलना की जाए तो तमिलनाडु और पंजाब में संक्रमण की गति राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. तमिलनाडु में संक्रमण दर 14.30% और पंजाब में 17.77% दर्ज की गई है.


About The Author

Related posts

Leave a Reply