चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. इसके बावजूद कोरोना वायरस के मामले और इससे होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान में भी कोरोना वायरस बेहद तेजी से बढ़ रहा है.
गुरुवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के 206 मामले सामने आए, जो अब तक सूबे में एक दिन में आए कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इनमें से कोरोना के सर्वाधिक 59 मामले उदयपुर से सामने आए हैं. वहीं, जोधपुर से 36 मामले, जालौर से 22 मामले, जयपुर से 20 मामले, नागौर से 17 मामले, सिरोही से 8 मामले, अजमेर से 7 मामले और पाली से 5 मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4534 तक पहुंच गई है, जिनमें से 1771 एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 125 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें वो 4 लोग भी शामिल हैं, जिनकी मौत की जानकारी प्रदेश के चिकित्सा विभाग द्वारा बुधवार को दी गई.
औक पढ़े:दुनिया भर में कोरोना वयारस ने ली 3 लाख लोगों की जान,कुल संक्रमण 44 लाख के पार
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए 2 लाख 04 हजार 243 सैंपल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 4 हजार 534 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जबकि एक लाख 97 हजार 269 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए. इसके अलावा 2 हजार 440 लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 78 हजार पार कर चुकी है, जिनमें से 2 हजार 549 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 26 हजार 235 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़े:भारत चीन से आगे,कुल कोरोना संक्रमण बढ़कर 82 हजार से उपर
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 44 लाख के पार पहुंच चुका है, जिनमें से तीन लाख से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा 15 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. इस वैश्विक महामारी की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है. वहां कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख के पास पहुंच चुकी है, जिनमें से 85 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.