राजस्थान: लाँकडाउन 4.0 के आज दुसरे दिन, 18 घंटे में 250 नए कोरोना पाँजिटिव,कुल केस बढ़कर 5700

देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए लाँकडाउन का चौथा चरण शुरु हो चुका हैं।इस चौथे चरण में कोरोना वायरस रुकने की बजाये तेजी से बढ़ता जा रहा हैं।जिसके कारण देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़कर आज 1 लाख के पार पहुंच गया हैं।दिल्ली, महाराष्ट्र,गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण और मौत लगातार बढ़ते जा रहे हैं।वही राजस्थान में भी कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरु कर दिया हैं।यहा मंगलवार को 18 घंटे में 250 नेय कोरोना मरीज आने से हड़कंप मच गया हैं।इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में मरीज राजस्थान में पहली बार सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5700 के पार पहुंच गई है. वहीं 139 लोगों कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं. आज सबसे अधिक चौंकाने वाले जिलों में डूंगरपुर और पाली रहे हैं. ये दोनों ही जिले प्रदेश के हॉट-स्पॉट के रूप में उभरे हैं.

और पढ़े:राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लंबित भर्तियां समय पर पूरा करने और प्रक्रियाधीन भर्तियों में जल्द पोस्टिंग देने के दिए निर्देश

पॉजिटिव केसेज में से 3232 मरीज की रिपोर्ट नगेटिव हो चुकी है. इनमें से 2869 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब प्रदेश में 2386 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को 14 केस रिकवर हुए हैं और 66 को डिस्चार्ज किया गया है.

यह भी पढ़े:राजस्थान में कोरोना बढ़ने की गति तेज,एक दिन में 206 नए मिले पाँजिटिव केस

प्रदेश के जिलों में कहा कितने कोरोना केस,डालते है एक नजर

जयपुर में 1640 और जोधपुर में 1143 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. उदयपुर में 414, कोटा में 331, अजमेर में 257, नागौर में 190, चित्तौड़गढ़ में 159, टोंक में 154, पाली में 201, डूंगरपुर में 194 और भरतपुर में 129 पॉजिटिव आए केस आ चुके हैं. वहीं भीलवाड़ा में 80, बांसवाड़ा में 72, जालोर में 97, झुन्झुनू में 60, बीकानेर में 56, झालावाड़ में 50, जैसलमेर में 59 पॉजिटिव मिले हैं. चूरू में 47, राजसमन्द में 53, सिरोही में 60, सीकर में 47, दौसा में 39, अलवर में 36 और धौलपुर में 28 पॉजिटिव आए हैं. बाड़मेर में 50, सवाई माधोपुर में 17, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 और बारां में 4 पॉजिटिव आये हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply