मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टीवट कर जानकारी दी की 1 जून से 200 नाँन एसी ट्रेन चलाई जाएगी।इस घोषणा के बाद आज गुरुवार को रेल मंत्री ने फिर से टीवट कर जानकारी दी की आज 21 मई से आँनलाइन टिकिट बुकिंग शुरु कर दी गई हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी जिनमें एसी, नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। वहीं, सामान्य कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीटें भी होंगी। रेलवे ने केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने की अनुमति दी है। 1 जून से चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी। बताया जाता है कि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी। इन ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी।
1 जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची