बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना पाँजिटिव,निजी अस्पताल में भर्ती

BJP spokesperson Sambit Patra Corona positive, admitted to private hospital

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हे हरियाणा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।संबित पात्रा की पहचान तेजतरार्र प्रवक्ताओं में गिना जाता हैं।वह टीबी चैंलो और सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं।उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने टीवट कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया । एक न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.

और भी पढ़े:कोरोना वायरस महामारी में घर से निकलन पर इन 10 बातों की बांधे गांठ

संबित पात्रा की पहचान बीजेपी में अनुभवी नेता के तौर पर किया जाता हैं क्योंकि वह रह मुद्दे पर पार्टी के विचार को प्रभावि तरीके से रखते हैं और पार्टी का बचाव भी करते हैं।इस लिए पिछले लोकसभा चुनान में ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से पार्टी ने चुनाव लड़ाया लेकिन वह बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्र से कांटे की टक्कर के चलते 12 हजार से कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े:धुम्रपान करने वालों में कोविड-19 का संक्रमण हो सकता हैं खतरनाक

भारत में लाँकडाउन के बाउजुद कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़त बना रहा हैं।इसी वजह से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार 1लाख 58 हजार से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 4500 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 67 हजार से अधिक लोग अबतक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 6566 कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई और 194 मरीजों की मौत हो गई.

About The Author

Related posts

Leave a Reply