आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल को हल्का बुखार और गले में खराश होने के चलते वह सारी प्रशासनीक गतिविधियों से अपने आपको को अलग कर खुद ही अपने आवास में आईसोलेट हो गये हैं। सीएम में कोरोना के सिम्टम्स दिखने पर कोरोना टेस्ट कराने की संभावना व्यक्त की गई हैं।कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने किसी से मिलने जुलने से इंकार कर दिया।
इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार है और उन्हें खराश की दिक्कत है. कल से ही वह अपने आवास पर आइसोलेट हैं. कल उनका कोरोना टेस्ट होगा. वह डायबिटिक भी हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपुर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि दिल्ली स्तिथि सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में अब सिर्फ दिल्ली वासियों का ही इलाज किया जायेगा और बाहरी व्यक्तियों का इलाज केंद्र सरकार के अधिन सरकारी अस्पतलों में किया जाएगा।इस बात का निर्णय अपने कैबिनेट बैठक में लिया।
यह भी पढ़े:हरियाणा के बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने मंडी अधिकारी को जड़ा थप्ड़,सोशल मीडिया पर मचा बवाल
बता दें कि दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 654 है. पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में मौजूदा समय में 219 कंटेनमेंट जोन हैं. ये आंकड़े डराने वाले हैं. देश की राजधानी में एक जून के बाद हर रोज 1200 से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं.