भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना रहा हैं जिसके कारण हम कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन के बाद चौथे नम्बर पर आ गये हैं।पिछले 24 घंटे में 10,956 नए केस आये हैं और 396 लोगों की मौत हुई हैं।अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,97,535 होने के साथ ही मौत के आंकड़े 8,498 के उपर पहुंच चुका हैं।वही 1,41,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 1,47,194 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने बताया, “अब तक 49.47 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
और पढ़े:ICMR का दावा भारत में कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं,रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ज्यादा
जिन 396 लोगों की मौत हुई उनमें–
152 महाराष्ट्र में ,101 दिल्ली, 38 गुजरात, 24 उत्तर प्रदेश, 23 तमिलनाडु, 12 हरियाणा, 10 पश्चिम बंगाल, 9 तेलंगाना, 6 राजस्थान, 4 मध्य प्रदेश और4 पंजाब, 3 बिहार और 3 कर्नाटक, 2 आंध्र प्रदेश, 2 असम और 2 पुडुचेरी और एक व्यक्ति की मौत जम्मू-कश्मीर में हुई। देश में अब तक कुल 8,498 संक्रमितों की मौत हुई है।
इन राज्यों में हुई सार्वधिक मौतें
महाराष्ट्र में 3,590 ,गुजरात में 1,385, दिल्ली में 1,085, पश्चिम बंगाल 442, मध्य प्रदेश 431, तमिलनाडु में 349 , 345 की मौत उत्तर प्रदेश, 265 की मौत राजस्थान में और 165 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई।
कोरोना से सार्वधिक संक्रमित राज्य
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 97,648 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में 38,716, दिल्ली में 34,687, गुजरात में 22,032 , उत्तर प्रदेश में 12,088, राजस्थान में 11,83 और मध्य प्रदेश में 10,241 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,768, कर्नाटक में 6,245 , बिहार में 5,983 , हरियाणा में 5,968, आंध्र प्रदेश में 5,429, जम्मू-कश्मीर में 4,574, तेलंगाना में 4,320 और ओडिशा में 3,386 है।असम में कोविड-19 के 3,319, पंजाब में 2,887, केरल में 2,244 तथा उत्तराखंड में 1,643 मामले हैं। झारखंड में संक्रमण के 1,599, छत्तीसगढ़ में 1,398, त्रिपुरा में 913, हिमाचल प्रदेश में 470, गोवा में 417, मणिपुर में 366 तथा चंडीगढ़ में 332 मामले हैं। पुडुचेरी में 157, लद्दाख में 135, नगालैंड में 128, मिजोरम में 102, अरूणाचल प्रदेश में 61, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं। सिक्किम में 14 मामले सामने आए हैं, जबकि दादरा नागर हवेली और दमन-दीव में कुल 30 मामले सामने आए हैं।