उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लेडी पुलिस से प्रेम प्रसंग के चलते युवक के हाथ पैर पेड़ से बांधकर जिंदा जलाने का दर्दनाक मामला सामने आने पर आसपास के लोगों में दहस्द का माहोल पैदा हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामिणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों के सामने घंटों तक उत्पात मचाया और आगजनी की। ग्रामीणों ने 2 पुलिस जीप समेत तीन वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गये। यह पूरा तांडव 3 घंटे तक चला। इस दौरान पुलिस के अधिकारी गांव में जाने में असमर्थ नजर आए. बाद में मौके पर आईजी और एडीजी प्रयागराज पहुंचे।इसके बाद शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ता करने के बाद शव का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस पुछताछ से पता चला हैं कि प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर के भुजौनी गांव का रहने वाला युवक अम्बिका पटेल अपने ही गांव की एक युवकी करता था।प्यार दिन प्रति दिन परवान चढ़ने लगा।इसी दौरान युवक की प्रेमिका का सलेक्शन उत्तर प्रदेश पुलिस में हो गया।युवती ट्रेनिंग करने के लिए दूसरे शहर चली गई। इस दौरान लड़की की अम्बिका से दूरी बन गई. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन परिजनों को यह बात नागवार गुजारी. उसके बाद अम्बिका ने कुछ दिनों पहले लड़की के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर वायरल कर दी. इसके बाद लड़की के पिता ने छेड़खानी का मुकदमा फतनपुर कोतवाली में दर्ज करा दिया. मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के नाते पुलिस ने आनन-फानन में अम्बिका पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन कोरोना महामारी में 1 मई को वह परोल पर छूट कर घर लौट आया उसके बाद सोमवार को अम्बिका पटेल शाम को घर से निकलने का बाद कई घंटों कत घर नहीं आने पर घर वालों ने तलाश किया तो बता चला कि किसी का अर्ध्द जला शव पेड़ से बंधा हुआ हैं।अम्बिका के घर वालों ने जाकर देखा तो अम्बिका का अर्ध्द जला शव पेड़ से बंधा हुआ था।
सूचना पर पहुंचे एसपीअभिषेक सिंह का कहना था कि युवक अम्बिका को पेड़ से बाधकर ज़िंदा जलाया गया है. लड़की की सोशल मीडिया पर अम्बिका ने फोटो वायरल की थी. जिसके बाद परिजनों ने युवक पर छेड़खानी का मुक़दमा दर्ज कराया था. लड़की के परिजनों पर हत्या करने का आरोप है. सभी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.