पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आँल राउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आज शनिवार को टीवट कर जानकारी दिया की मैं कोरोना पाँजिटिव पाया गया हुं।इस जानकारी से उनके चाहने वाले निराश हुए हैं और चारों तरफ से उनके चाहने वालों ने शीघ्र स्वास्थ लाभ होने की दुआ संदेश देने लगे हैं।अफरीदी अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर पाकिस्तान में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की सेवा और मदद कर रहे थे।सेवा और मदद के काम करने के कारण वह वायरस की चपेट में आये ऐसा बताय जा रहा हैं।
3 बार लिया रिटायरमेंट
– करीब 37 साल की उम्र में फरवरी, 2017 में फाइनली इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आफरीदी ने इससे पहले 2006 और 2011 में भी रिटायरमेंट का ऐलान किया था।
– उन्होंने 2006 में सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया, लेकिन जल्द ही इसे वापस ले लिया। मई, 2011 में उन्होंने फिर रिटायरमेंट की घोषणा की, लेकिन अक्टूबर में वापस ले लिया और कहा कि वो लिमिटेड ओवर में टीम सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
– 2015 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी उनके वनडे से रिटायरमेंट लेने की चर्चा थी, लेकिन आफरीदी ने ये फैसला बदल दिया। इसके बाद फरवरी, 2017 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कहा। साथ ही ये भी कहा कि वो अगले 2 साल तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहेंगे।
– अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने बाद आफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) और टी10 क्रिकेट लीग जैसे टूर्नामेंट्स में खेलते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा हैं कि पाकिस्तान इन दिनों कोरोना संक्रमण की भारी चपेट में हैं।वहा लोगों को भर्ती करने और इलाज के लिए न तो अस्पताल हैं न ही दवा की व्यवस्था हैं लोगों को उनके हाल पर छोड़ा गया हैं इस कारण वहा संक्रमण तेजी से लोगों में फैल रहा हैं। दुनिया के तमाम देशों की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस बेकाबू बना हुआ है. खासकर जून के महीने में यहां रोज 4000 के करीब आने शुरू हो गए हैं. अब यहां कोविड-19 के कुल केस एक लाख से अधिक हो गए हैं. पाकिस्तान (Pakistan) सबसे अधिक केस के मामले में अभी 16वें नंबर पर है ।
यह भी पढ़े:पतंजलि योगपीट का बड़ा ऐलान,कोरोना दवा बनाने में मिली सफलता
पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक रविवार दोपहर को देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 1,01,173 हो गई है। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में करीब 6 हजार नए केस आए हैं. यह एक दिन में सबसे अधिक केस का रिकॉर्ड भी है. पाकिस्तान में शनिवार तक कुल केस 93,983 थे।पाकिस्तान में अब तक 2032 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान, एशिया के अन्य कई देशों की तरह है, जहां केस तेजी से बढ़ रहे हैं, पर मौत के मामले नियंत्रण में बना हुआ हैं।