सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर इजरायल विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन “सच्चा दोस्त” बताते हुए व्यक्त की गहरी संवेदना

Expressing deepest condolences on the demise of Sushant Singh Rajput, Israel Foreign Ministry Deputy Director General Gilead Cohen as "true friend

भारतीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बीते रविवार 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थिति अपने अपार्टमेंट में सुसाइड कर आत्महत्या कर लिये थे। फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर राजनीति पार्टी के नेता से लेकर आम लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।वही इजरायल के विदेश मंत्रालय में उप महानिदेशक गिलाद कोहेन अपने टिवटर में सुशांत के एक फिल्म ‘ड्राइव’ के एक गाना मखना का लिंक साझा करते हुए लिखा कि ‘इजरायल के एक सच्चे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. आप याद आओगे.’ इजरायल में सुशांत और उनकी सह-कलाकार जैकलीन फर्नांडीज ने एक गाने की शूटिंग की थी।

और पढ़ें:लद्दाख बार्डर पर भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प,एक अधिकारी और दो जवान शहीद

आत्म हत्या के कारणों की छान बीन में जुटी महाराष्ट्र पुलिस

सुशांक के मौत की जांच पड़ताल करने में महाराष्ट्र पुलिस जुटी हुई हैं।पुलिस अभी तक 9 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी हैं। आत्महत्या करने वाले सुशांत ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. 34 साल के बेटे के दुनिया से चले जाने पर पिता बेबस से हो गए हैं. हाल ही में पुलिस को दिए बयान में सुशांत के पिता ने स्वीकार किया कि उन्हें बेटे के डिप्रेशन में होने की कोई जानकारी नहीं थी.

पिता ने कहा कि बेटे की अर्थी को अपने कंधे पर उठाने का दर्द कैसा होता है, ये एक पिता से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. 4 बहनोंं में अकेला भाई हमेशा-हमेशा के लिए उनसे दूर हो गया.

About The Author

Related posts

Leave a Reply