दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सार्वधिक 1,83,000 नए मामले:WTO

Over 1,83,000 new cases of corona in the last 24 hours in the world: WTO

चीन के वुहान के मीट बाजार से शुरु हुआ कोरोना वायरस संक्रमण आज लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका हैं।इस वायरस ने सभी देशों में तबाही मचाया हुआ हैं।दुनिया के देश इस वायरस को खत्म करने के लिए दिन-रात दवा और वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं ताकि इस वायरस को जल्द से जल्द पूरी धरती से खत्म किया जा सके।

वही WTO ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में कोरोना के सार्वधिक नए 1,83,000 मामले पाये गये हैं।इन नये मामले में ब्राजिल में 54,771सबसे ज्यादा कोरोना पाँजिटिव मरीज पाये गये हैं दुसरे स्थान पर अमेरिका है जहां कोरोना के 36,617 नये मरीज मिले। भारत तीसरे स्थान पर हैं जहां एक दिन में कोरोना पाँजिटिव के 15,400 मामले आये। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते मामले कई कारकों को दर्शाते हैं जिनमें बड़े पैमाने पर जांच के साथ ही व्यापक स्तर पर संक्रमण का फैलना शामिल है।

और पढ़े:पूरी दुनिया में 75 लाख लोग कोरोना संक्रमित,4 लाख 20 हजार पहुंचा कुल मौत का आंकड़ा

दो तिहाई नये मामला अमेरिका में

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली के बाद अमेरिका हुआ हैं जहा कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया हैं।यहा कोरोना से 22 लाख लोग संक्रमित हैं और 1,20,000 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण दुनिया का एक तिहाई पाया गया हैं।यह हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply