दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत में सुधार आने के बाद जांच में उनकी रिपोर्टो निगेटिव आई हैं।जिनको कल आईसीयू से निकाल कर जनरल वार्ड में भर्ती किया जायेगा।बताया जा रहा हैं कि स्वास्था मंत्री सत्येंद्र जैन को बिते दिनों तेज बुखार आया था जिसके बाद जांच कराया गया तो पाया गया तो उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पांजिटिव आयी।इसी बीच उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
और पढ़े:CBSE 10 वीं क्लाश की परीक्षा रद्द,12 वीं की वैकल्पिक परीक्ष:सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि उनका बुखार कम हुआ है। उन्हें ऑक्सीजन पर अधिक समय के लिए रखा गया था, लेकिन कुल मिलाकर उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। इस बीच बीते शुक्रवार को फेफड़ों में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। वहीं दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में सत्येंद्र जैन के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें क्वारंटीन में भेज दिया जाएगा। फिलहाल अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई हैं और उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।