यूपी बोर्ड ने की 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित,12 वीं में अनुराग मलिक, 10वीं में रिया जैन बने टाँपर

UP board announces results of 10th and 12th, Anurag Malik in 12th, Riya Jain in 10th

कोरोना महामारी मेंं आज यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित कर दिया।इस साल 10वीं कक्षा में कुल 30,24,632 छात्र वह 12वीं कक्षा में 25,86,440 छात्र यूपी बोर्ड में शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित की गई थीं.इस वर्ष आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 12वीं में अनुराग मलिक ( 97%) और कक्षा 10वीं में रिया जैन (96.67%) ने पहला स्थान हासिल किया है.

जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. बता दें, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 20 अव्वल आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप देने और उनके घर तक सरकार पक्की सड़क बनवाएगी.

ये हैं टाँपर

12वीं के टॉपर

अनुराग मलिक ने पहला स्थान 97% के साथ हासिल किया है वह श्री राम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत के छात्र हैं.

प्रांजल सिंह ने 96% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वह एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज के छात्र हैं.

उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. वह श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया के छात्र हैं.

10वीं के टॉपर

बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया.

श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.


About The Author

Related posts

Leave a Reply