कोरोना विस्फोट में वृद्धि,24 घंटे में आये 18552 नए केस के साथ 384 लोगों की मौत

Corona explosion increases, 18552 new cases come in 24 hours, 384 people dead

देश में कोरोना महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं,इस वायरस से जनता और अर्थव्यवस्था दोनो के उपर गहरा संटक मंडराया हुआ हैं।अर्थव्यवस्था में मंदी से जनता को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा हैं।काम धंधा नहीं मिलने से लोगों के पास खान पीने की परेशानी होने लगी हैं कई लोगों को एक टाइम खाना से ही संतुष्ट रहना पड़ता हैं।कोरोना वायरस और भुख दोनों से लोग मरने के कागार पर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े:देश में पिछले 24 घंटे में 16 हजार 922 नए कोरोना केस,कुल आंकड़ां बढ़कर 5 लाख

केंद्र सरकार के परिवार एवं स्वस्वाथ मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण 50,8,953 के पार पहुंच चुका हैं और 15,685 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी हैं।कुल संक्रमण में से 197387 एक्टिव केस हैं। एक अच्छी बात ये है कि अभी तक कोरोना संक्रमित 295881 मरीज ठीक होने के बाद उनके घरों को डिस्चार्ट किया जा चुका हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 384 लोगों की मौत हुई हैं।

और पढ़े:कोरोना संक्रमण में तेजी के चलते 31 जूलाई तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल बंद,आँनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी:शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली में नहीं सुधर रहे हालात

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश के उन हिस्सों में शामिल हैं, जहां कोरोना के मामले तेज से सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3460 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77240 तक पहुंच चुका है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 63 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2492 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.


About The Author

Related posts

Leave a Reply