LAC पर युद्ध जैसा हालात,भारत -चीन सेना आमने सामने

Situation like war on LAC, India-China army face to face

लद्दाख बाँर्डर के गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा घुसपेट कर भारतीय सीमा में अतिक्रमण करने की कोशिश के कारण उत्पन्न हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं।6 जून को दोनों देशों के सेना कमांडरों के बीच हुआ समझौते से यह निर्णय निकला कि दोनों सेनाएं अपने स्थान से एक-एक किलोमीटर पीछे खिस जायेंगी।लेकिन चीनी सेना द्वारा समझौते का उल्लंखन करने पर 15 जून की रात दोना सेनाओं के बीच अचानाक हिंसक झड़प हुआ जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गये।वही इस झड़प में चीनी सेना के भी 43 जवानों को मार गिया गया।जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई हैं।

और पढ़े:लद्दाख बार्डर पर भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प,एक अधिकारी और दो जवान शहीद

दोनों देशों में टक्कराव को कम करने के लिए कई स्तर की बातचीत चल रही हैं लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल कर आया हैं।ऐसी सथिति में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर युद्ध जैसे हालात दिखने लगे हैं. भारतीय सेना पहले से ही अलर्ट पर है और अब सारे हथियारों और सैनिकों को सीमा पर लगातार तैनात किया जा रहा है। लद्दाख की सीमा पर आर्टिलरी गन, हवाई निगरानी रडार, फ्रंटलाइन फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर भेजे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि लद्दाख की सीमा पर करीब 45 हजार सैनिक तैयार किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े:चीन के वरिष्ट जनरल ने दी थी भारतीय सैनिकों पर हमले का आदेश:अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा


उधर चीन की सेना भी LAC पर अपनी ताकत बढ़ा रही है. कहा जा रहा है कि चीन ने भी सैनिक, टैंक, मिसाइल और लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिए हैं. इसके अलावा चीन भारत की सीमा में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन ने पैसौंग सो में फिंगर 4 के पास हेलिपैड भी तैयार कर लिया है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply