उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे जो यूपी के कानपुर पुलिस के 8 जवानों की हत्या कर फरार चल रहा हैं जिसे कानपुर जिले सहित कई स्थानों पर उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं लेकिन अभी तक विकास दुबे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं।सूचना मिली है कि विकास दुबे दिल्ली एनसीआर के किसी जगह पर छुपा हुआ हैं जो किसी भी समय दिल्ली कोर्ट में समर्पण करने की फिराक में हैं।जिसे पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की दो टीमें दिल्ली में तैनात हैं।पुलिस कोर्ट सहित तमाम संभावित जगहों पर अपना जाल बिछा दिया है. वहीं दिल्ली स्थित कोर्ट के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है.
और पढ़े:दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2520 नए केस,59 लोगों की मौत
उधर पता चला है कि विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस के आला अफसर लगातार दिल्ली पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर विकास दुबे को डर है की यूपी में उसका एनकाउंटर हो सकता है या उसके साथ पुलिस की टीम बहुत गलत कर सकती है. इसी डर के चलते वो दिल्ली स्थित अदालत में आत्मसमर्पण कर सकता है.
बताया जा रहा हैं कि यूपी पुलिस लगातार दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साथ संपर्क में हैं ताकि दिल्ली के किसी भी एनसीआर में हो और पता चले तो उसे तुंरनत गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की मदद लिया जाये उधर दिल्ली पुलिस की भी यही प्रयास है की अगर विकास दुबे दिल्ली में कहीं छुपा है तो उसे गिरफ्तार करके तत्काल यूपी पुलिस को सौंप दे।
यह भी पढ़े:देश में कोरोना रिकवरी रेट 60% से ज्यादा,24 घंटे में कोरोना के 20,033 मरीज स्वस्थ
माना जा रहा है कि विकास के गुर्गे चाहते हैं कि जानकारी लीक न होने पाए और आसानी से दिल्ली के किसी कोर्ट में उसका सरेंडर करवाया जा सके. वहीं, यूपी पुलिस की टीम भी लगातार इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के संपर्क में हैं.