32 देशों के शोध में साबित हुआ कि कोरोना वायरस संक्रमण हवा के जरिये भी फैल रहा

ICMR claims no corona community transmission in India, recovery rate over 50 percent

कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के जरिए भी फैल रहा है। यही वजह है कि WHO के सामने जब दुनिया के 32 देशों ने इस बात के सबूत रखे कि हवा के जरिए कोरोना वायरस फैलने की आशंका है तो उसने इस दावों की जांच की। जांच करने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी यह स्वीकार कर लिया कि कोरोना वायरस हवा के जरिए भी फैल सकता है

संक्रमण से बचे रहने के लिए क्या करें

संक्रमण से बचे रहने के लिए आपको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। आप जब भी बाहर निकलें तो अपने मुंह को मास्क से ढकें और थोड़ी भी देर के लिए भी अपने मुंह से मास्क को ना हटाएं। सब्जी या दूसरा कोई सामान लेकर वापस लौटने के बाद कोशिश करें कि अपने कपड़ों को घर के बाहर ही गर्म पानी में भिगोकर रख दें और हल्के गुनगुने पानी से नहाएं। इसके साथ-साथ हाथों को भी अच्छी तरह साबुन से धोएं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply