रुस द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन का रजिस्टेशन 12 अगस्त को,रुसी उपस्वास्थ मंत्री ने दिया बयान

चीन के वुहान शहर के मीट बाजार से शुरु हुआ कोरोना वायरस अबतक पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका हैं।इस वायरस से सभी देश परेशान हैं, इस लिए वैक्सीन और दवा खोजने के लिए वैज्ञानिक दिन रात लगे हुए हैं।इन्ही वैज्ञानिकों के मेहनत का परिणाम हैं कि रुस ने कोरोना वायरस वैक्सीन का रजिस्टर्ड करवाने के लिए 12 अगस्त की तारीख निश्चित किया हैं।रुस के उपस्वास्थ मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने एक केंसर केंद्र का उदघाटन करते हुए इस वैक्सीन के बारे में बताया कि कोरोना वैक्सीन ट्रायल का तीसरा और अंतिम चरण हैं।

और पढ़े:केंद्र सरकार ने अनलांक-3 की गाइडलाइन की जारी कुछ शर्तों के साथ जिम व योग संस्थान खुलेंगे,शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक रहेंगी बंद

उन्होंने बताया कि गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट और रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना का वैक्सीन विकसित किया गया है।इस वैक्सीन के बारे में बताया कि कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल 18 जून से शुरू हुआ और इसमें 38 स्वयंसेवक शामिल थे. सभी प्रतिभागियों ने प्रतिरक्षा (इम्युनिटी) विकसित की. पहले ग्रुप को 15 जुलाई को, दूसरे ग्रुप को 20 जुलाई को छुट्टी दी गई.

यह भी पढ़ेःबाँलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन व उनके बेटे अभिषेक बच्चन के सेहद में सुधार,जल्द हो सकती हैं अस्पताल से छुट्टी

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वह रूस के वैक्सीन कार्यक्रम से सावधान है, जिसके बारे में उन्हें कोई आधिकारिक खबर नहीं मिली है.


About The Author

Related posts

Leave a Reply