राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गजों के बीच वर्चस्व को लेकर मचा राजनीति उठा -पटक का अन्त सोमवार को प्रियंका गांधी द्वारा सचिन पायलट को कांग्रेस में वापिस लौटने के लिए राजी करने के बाद राहुल गांधी से मिलकर सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी में आने का ऐलान किया।उनके कांग्रेस पार्टी में वापिस आने की जैसे ही सुचना उनके कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने टोंक जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और पायलट समर्थक कांग्रेसी पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने सचिन जिंदाबाद के नारे लगाये।
करीब 32 दिन के सियासी तकरार के बाद टोंक से विधायक सचिन पायलट का कांग्रेस में लौटना संभव हो सका. यह सूचना उनके समर्थकों के लिए नई उम्मीद लेकर आयी। वहीं टोंक की जनता के लिए भी यह शुभ संकेत हैं. टोंक के घण्टाघर चौक पर पायलट समर्थक कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हुए युवा चेहरों को आगे बढ़ाने के लिये उदारवादी बनने की मांग की.
पायलट खेमे के विधायक सीएम से मिले
मंगलवार को पायलट खेमे के तीन निर्दलीय विधायकों ओमप्रकाश हुड़ला, खुशवीर सिंह जोजावर और सुरेश टाक ने सत्ता पक्ष के खेमे में आकर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. मुलाकात के बाद विधायक खुशवीर सिंह ने कहा वे पिछले काफी दिनों से बाहर थे. सीएम गहलोत से कोई नाराजगी नहीं थी. जोजावर ने कहा कि हम सीएम गहलोत के साथ हैं.