राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत और 1217 नेय मामले आये

813 new corona patients arrived, due to increase in corona infection in Rajasthan, lack of ventilator and bed

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 11 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 811 हो गई है। इसके साथ ही रिकार्ड 1217 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 54887 हो गयी है। इनमें से 13677 मरीजों का उपचार चल रहा है । एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11 और संक्रमितों को मौत हुई। इनमें कोटा में चार, बांरा—डूंगरपुर में दो दो, जयपुर—राजसमंद—सवाईमाधोपुर में एक एक और संक्रमित की मौत हो गई।

और पढ़ेःराजस्थान के चुरु जिले में 21पुलिसकर्मी कोरोना पाँजिटिव मिलने से महकमे में मचा हडकम्प

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 220 हो गयी है जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, कोटा में 51, बीकानेर में 48, नागौर में 35, पाली में 33, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। कोटा में 227, सीकर में 177, जोधपुर में 128, जयपुर में 106, पाली में 64, अजमेर में 60, नागौर में 52, अलवर में 51,झालावाड में 48 बाडमेर में 47,भरतपुर में 39 मामले आए । बांरा में 37,गंगानगर में 35,राजसमंद में 31, सवाईमाधोपुर में 24, करौली—टोंक में 18—18, डूंगरपुर में 16,सिरोही में 13, बांसवाडा में 8, जैसलमेर में 7, चित्तौड़गढ़—दौसा में चार चार, प्रतापगढ में दो, हनुमानगढ में एक नये मामले शामिल हैं। राज्य में कोरोना वायरस

About The Author

Related posts

Leave a Reply