राजस्थान में कोरोना संक्रमण में रिकाँर्ड उछाल साथ ही 10 लोगों की हुई मौत

Record death in corona infection in Rajasthan along with 10 deaths

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं क्योंकि राज्य में मचा सियासी भु चाल के चलते सरकार संकट में फंसी हुई होने कारण कोरोना संक्रमण की तरफ ध्यान नहीं देने से संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही हैं।सत्ता संघर्ष के इस लड़ाई में जनता की स्वास्थ समस्या दिन प्रति दिन लचार होती जा रही हैं।सरकार अपने आपको बचाने में लगी हुई हैं जनता की समस्या को सुनने और समाधान करने वाला कोई नहीं हैं।यही कारण हैं कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं।राज्य के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज बुधवार को जारी आंकड़े में बताया की राज्य में 595 नए कोरोना पाँजिटिव केस आये हैं और 10 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई हैं। प्रदेश में अब तक 55,482 कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 821 की मौत हो चुकी है. कोरोना से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक राज्यभर में 10 लोगों की मौत हो गई. अभी करीब 14 हजार कोरोना मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत और 1217 नेय मामले आये

इन जिलों में हुई 10 लोगों की मौत

प्रदेश में पिछले कुछ समय से जोधपुर,अलवर,बीकानेर और सीकर में कोरोना पाँजिटिव केस के आंगड़ों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई इसी श्रेणी में अब धौलपुर और बूंदी भी जुड़े गये हैं। बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में कुल 595 और नए पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें बीकानेर में 115, धौलपुर में 107, जोधपुर में 96, बूंदी में 74, अजमेर में 56, उदयपुर में 38, भीलवाड़ा में 33, नागौर में 28, चित्तौडगढ़ तथा झुन्झुनू में 17-17, सीकर में 5 और डूंगरपुर में 1 पॉजिटिव मरीज पाया गया है. वहीं बीती रात कोरोना के कारण से 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. इनमें 3 पीड़ितों की मौत जालोर में, 2-2 मरीजों की मौत कोटा, पाली और टोंक में हुई है. जबकि एक संक्रमित की मौत दौसा जिले में हुई है.

और पढ़ेःसचिन पायलट के कांग्रेस में वापसि की खुशी में टोंक जिला के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

सार्वधिक कोरोना पाँजिटिव केस जिले

कोरोना संक्रमण के मामले में जोधपुर प्रदेश पहले स्थान पर है. यहां अब तक 8378 ,राजधानी जयपुर में 6700, अलवर में 5379, पाली में 3258, कोटा में 3072, भरतपुर में 3016, अजमेर में 2744, बीकानेर में 2787, बाड़मेर में 1822, नागौर में 1801, उदयपुर में 1719, सीकर में 1643 और धौलपुर में 1623 मरीज पाये जा चुके हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply