बिहार में बाढ़ से सभी नदियां उफान पर है जिसके कारण राज्य के 16 जिले बाढ़ की चपेट में आने से 71 प्रतिशत आबादी प्रभावित हुई हैं।लगभग 1000 गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया हैं पानी गांव में आने के कारण लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं वही बाढ़ में डुबने से 25 लोगों की जान भी जा चुकी हैं।राज्य अभी भारी बारिस और बाढ़ से नहीं उबर पाया हैं था कि वही मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक राज्य में भारी बारिस की चेतावनी जारी किया हैं। . मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से बिहार की तरफ आयी नमी युक्त हवाओं के कारण बिहार में अभी और बारिश के आसार हैं.
और पढ़ेःबिहार में बाढ़ से 70 लाख आबादी प्रभावित,23 लोग की जा चुकी हैं जान
बता दें कि गुरुवार को बिहार के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर तो 100 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दोबारा शुरू हुई मानसून की सक्रियता का दौर 16 अगस्त तक जारी रह सकता है. खासतौर पर दक्षिण-पूर्व बिहार के इलाके में अधिक बारिश के आसार हैं. हालांकि, उत्तरी बिहार में बरसात की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं दिख रही है. मध्य बिहार में मध्य बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग से मिली सूचना के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका का अलर्ट भी जारी किया है