कोविद-19 महामारी ने देश के सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया हैं जिसके चलते रोजगार, शिक्षा ,कृषि और उद्योग धंधे सब बंद सा हो गया हैं।जिसका व्यापक असर उस छात्रों के उपर देखा गया जो अपने जीवन के लिए सुंदर सपना देख कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे लेकिन कोविड-19 महामारी ने उनके स्वपन को धुमिल कर दिया।प्रतियोगी परीक्षार्थियों की इस चिन्ता को समझते हुए और उनकी मदद करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही ऐस ट्यूटर्स (Ace Tutors) एकेडमी ने एक कदम उठाया हैं कि कोविड-19 प्रकोप की वजह से विधवा, अनाथ. और शहीदों की संताने जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनको अब ये संस्था मुफ्त में हर कोर्स करवाने का विणा उठाया हैं।
ऐस ट्यूटर्स ( Ace Tutors) ने विद्यार्थियों से वादा किया हैं कि जो भी छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको हम बेस्ट क्वालिटी लेक्चर्स उपलब्ध करवाएंगे जिससे उनको किसी भी परीक्षा को पास करने में कोई परेशानी न हो।
ऐस ट्युटर्स संस्था के लांचिंग ( AceTutors App Launching) के अवसर पर जीतेन्द्र मीणा(पूर्व राज्य मंत्री),शेर सिंह मीणा (जिला उपाध्यक्ष- करौली),डाँ कृष्ण कुमार (CEO & Founde, AceTutors Academy), एवं AceTutors के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ऐस ट्यूटर्स