राजस्थान के अजमेर जिले में एक प्रेमी युगल ने घर वालों के विरुद्ध जाकर कोर्ट में शादी करने के बाद जब वे अजमेर अपने घर लौटे तो उसके कुछ दिन बाद परिजनों से जान से मारने की धमकी मिलने लगी। कहते हैं कि प्यार न जाति-धर्म देखता है और न ही अमीरी-गरीबी। यही सब कुछ देखने को मिला अजमेर में। यहां रहने वाले प्रेमी जोड़े ने आगरा जाकर परिजनों के खिलाफ शादी कर ली। लेकिन शादी के बंधन में बंधने के बाद अजमेर लौटे इस जोड़े ने अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुष्कर रोड पर रहने वाले जसवंत सिंह ने बताया कि ‘वह बाबूगढ़ निवासी कुमकुम से प्यार करता था। इसके चलते उसने अपने घर वालों से भी इस संबंध में बातचीत की। कुमकुम ने भी अपने परिजनों से शादी की बात की। लेकिन उसके परिजन नहीं माने। हां, कुमकुम के परिवार वाले पहले हमारे घर आये लेकिन मेरी परिवार को गरीब मानते हुए शादी से इनकार कर दिया।’
जसवंत ने बताया कि परिवार वालों की रजामंदी नहीं मिलने पर दोनों ने भाग कर शादी करने का निर्णय लिया। इसके लिए पहले एक मंदिर में शादी की और फिर आगरा की एक कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली। कुमकुम ने बताया कि उनकी शादी से उसके परिजन खासे नाराज हैं। वह अब उन्हें मारने की धमकियां दे रहे हैं। इसके चलते उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी उन्हें सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया है।