राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं,हर रोज नये रिकाँर्ड के साथ कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं क्योंकि अनलाँक -3 के बाद लोगों के तेजी से आने -जाने के कारण एक -दुसरे के साथ संपर्क बढ़ा जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैं।प्रदेश के परिवार एवं स्वास्थ मंत्रालय ने पिछले 24 में जारी आंकड़ों में बताया की शनिवार को 612 नये कोरोना संक्रमित मरीज आये जिसके बाद कुल संक्रमण बढ़कर 68,566 हो गया हैं।वही संक्रमण से मरने वालो की संख्या भी 938 हो गया हैं।
और पढ़ेःराजस्थान में जयपुर के बाद सार्वधिक कोरोना मरीज इस जिले में
एक अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 612 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 68,566 हो गयी जिनमें से 14907 रोगी उपचाराधीन हैं।