बिहार में कोरोना वैश्विक महामारी तेजी से बढ़ने लगी हैं जिसका असर राज्य के प्रत्येक जिलों में देखने को मिल रहा हैं।क्योंकि लोगों के आपसी सम्पर्क में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना का ध्यान न रखने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार रिकाँर्ड स्तर से बढ़ रहे हैं।बिहार में दिन प्रतिदिन कई हजारों की संख्या में कोरोना मरीज आ रहे हैं।राज्य स्वस्थय विभाग द्वारा जारी सूचना में बुद्धवार को राज्य में कोरोना के 2161 नए मरीज आने के बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 126990 से उपर पहुंच गई हैं।जिसमें से एक्टिव केस 21814 हैं।2161आये नए मरीजों में सार्वधिक मरीज पटना से 339 आये उसके बाद पूर्वी चंपारण में 132, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 117, सारण व मधुबनी में 97, पूर्णिया में 93, बेगूसराय में 76 , भागलपुर में 73, गया में 68, कटिहार में 62, सीतामढ़ी में 56, भोजपुर में 56 और सहरसा में 51 नए मामले मिले हैं.
और पढ़ेःबिहार में कोरोना संक्रमण से 14 और लोगों की मौत, 24 घंटे में आये कोरोना के 2461नए मामले
वही कुछ मरीज अरवल से 24, औरंगाबाद से 31, बांका से 23, बक्सर से 35, दरभंगा से 33, गोपालगंज से 36, जमुई से 8, जहानाबाद से 30, कैमूर से 18, खगरिया से 30, किशनगंज से 48, लखीसराय से 26, मधेपुरा से 21, मुंगेर से 28, नालंदा से 36, नवादा से 20, रोहतास से 37, समस्तीपुर से 46, शेखपुरा से 25, शिवहर से तीन, सिवान से 29, सुपौल से 49, वैशाली से 48, वेस्ट चंपारण से 32 से आये
बिहार राज्य स्वास्थय विभाग ने आपने आंकड़े में बुध्दवार को बताया कि राज्य में मरीजोे के ठीक होने की दर 83.74 प्रतिशत हो गई हैं जो बेहतर रिकवरी वाले तीन प्रमुख राज्यों में शामिल होगया हैं।बिहार के अलावा दिल्ली में 90% और तमिलनाडु में 84% है. वही देश में रिकवरी रेट 75% है.
यह भी पढ़ेः542 पहुंचा बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा,1 लाख हुई सक्रमितों की संख्या
राज्य में 644 लोगों की अबतक हो चुकी हैं मौत
स्वास्थय विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 644 लोगों की हो चुकी हैं मौत इनमें पटना में 135, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर एवं नालंदा में 28-28, मुजफ्फरपुर में 25, भोजपुर एवं वैशाली में 24-24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 22, समस्तीपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा, पश्चिम चंपारण एवं सिवान में 15-15, नवादा में 13, अररिया में 10, कैमूर में 9, कटिहार, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में 8-8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद एवं सुपौल में 7-7, जमुई, किशनगंज एवं मधेपुरा में 6-6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5-5, लखीसराय एवं मधुबनी में 4-4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज में 2, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.