राजस्थान के कोटा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ( ग्रामीण क्षेत्रों में अपना पैर पसार रहा है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों में इसका खौफ पैदा हो गया है. जिसकी एक विचित्र तस्वीर आज कोटा जिले में सामने आई है. कोरोना के डर से खतौली थाना क्षेत्र स्थित गुवाड़ी गांव के 90% घरों पर ताला जड़कर ग्रामीण गांव से गायब हो गए हैं. इस बात का पता तब लगा जब आज दोपहर 1:30 बजे इटावा ब्लॉक के सीएमएचओ मेडिकल टीम (medical team) लेकर ग्रामीणों के रैंडम सैंपल लेने गांव पहुंच
गांव में बचे-खुचे लोगों ने मेडिकल टीम को बताया कि लोग आज सवेरे तड़के 4 बजे घरों पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं. गांव में मिले ग्रामीणों की बात सुनकर मेडिकल टीम व ब्लॉक सीएमएचओ डॉ यादवेंद्र शर्मा चकित रह गए. डॉक्टर यादवेंद्र शर्मा के मुताबिक 11 अगस्त को गुवाड़ी गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद गांव में 21 अगस्त को करीब 40 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए थे. और गांव में 11 व्यक्ति फिर कोरोना पॉजिटिव मिले. मेडिकल टीम ने 7 लोगों को तत्काल कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करा दिया था. लेकिन चार महिलाएं अपने घरों से गायब हो गई थीं. बाद में इटावा उपखंड अधिकारी रामअवतार बरनाला के समझाने के बाद ग्रामीण माने और चारों महिलाओं को मेडिकल टीम को सौंप कर उन्हें कोटा के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया.