जूलाई 2018 में आयोजित आँफलाइन राजस्थान पुलिस भर्ती परिक्षा में रुपये लेकर नकल कराने और पास कराने वाले मुख्य आरोपी सरकना को पुलिस ने आज शुक्रवार को चुरु से गिरफ्तार किया हैं।जिसे पुछताछ के लिए जयपुर लाया जा रहा हैं।
और पढ़ेःजयपुर में 22 गंभीर अपराधों में शामिल हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
2018 ,जूलाई महिने में राजस्थान पुलिस की आँफलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें नकल गिरोह की एंट्री होने और परीक्षा में नकल कराने की सूचना पर एसओजी ने अलग-अलग शहरों की पुलिस के साथ मिलकर गिरोह के तीन बदमाशों संदीप,अमित और दीलिप को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार किये गये इन तीनों आरोपियों में से एक कोचिंग कराता था जबकि दो उसे सहयोगी थे।इस का मुख्य सरगना जो आरोपी हैं दिल्ली,हरियाणा और उत्तर प्रदेश देश के अन्य राज्यों में परीक्षा के दौरान नकल कराई जिसके चलते परीक्षा रद्द करानी पड़ी और सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ेःबच्चों में कोरोना संक्रमण के ऐसे हो सकता हैं लक्षण,ध्यान रखिये इन बातों का
प्रदेश में दो साल पहले जो भर्ती परीक्षा रद्द कराई गई थी उसे ही अब दुबारा कराया जाना है। परीक्षा रद् होने के चलते सरकार और अभ्यर्थियों को काफी नुकसान उठाना पडा था। अफसरों ने इसलिए भी राहत की सांस ली है कि फिर से आफ लाइन परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है लेकिन इस बार परीक्षा से पहले नकल गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोच लिया गया है।