राजस्थान के चूरु जिले में पत्नी ने पति के गले में रस्सी डालकर की हत्या,पुलिसा को फोन कर दी हत्या की जानकारी

In Churu district of Rajasthan, wife killed her husband by putting a rope around her neck, police called and informed about the murder

राजस्थान के चूरु जिले के हमीरवास थानांतर्गत गांव सांखणताल में घरेलू कलह के चलते पत्नी ने पति के गले में रस्सी डाकर हत्या कर दी।हत्या के बाद शव को बैड में छिपाए रखा जब शव से बदबू आने लगी तो उसने हमीरवास थाने में फोन कर पति की हत्या की खबर दी।पुलिस मौके पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया।

महीरवास थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि गांव सांखणताल निवासी अशोक कुमार ने मामला दर्ज कराया।अशोक तीन भाई हैं। जिनमें वह सबसे बड़ा, मझला अनिल कुमार तथा सबसे छोटा निर्मल कुमार 34 वर्ष का था। निर्मल की शादी वर्ष 2011 में गांव झेरली निवासी नीरज के साथ हुई थी। तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं। मृतक निर्मल व उसके पिता खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। लगभग दस दिन पहले नीरज पति से झगड़ा कर अपने पीहर गांव झेरली चली गई थी। तथा दूसरे दिन उसका भाई दिनेश उसे वापस छोड़कर चला गया था। इसके बाद दोनों पति-पत्नी का झगड़ा कम नहीं हुआ। 22 सितंबर को सुबह खेत से निर्मल की ढाणी पर आए तो देखा कि उसका भाई निर्मल का शव उसकी ढाणी में बने कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ था। गले में रस्सी का निशान व शरीर व छाती पर नीला निशान एवं फूला हुआ था।

और पढ़ेःजयपुर सोडाला इलाके में किशोर की चाकू मार कर हत्या,पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपी

झगड़ा हुआ, बीच बचाव करने पर बाप को भगाया
पिता से पूछा तो बताया कि निर्मल व उसकी पत्नी नीरज 20 सितंबर की रात्रि को झगड़ा कर रहे थे। मृतक निर्मल का बुजुर्ग पिता बेगराज भी बेबस रहा। जब दोनों पति पत्नी मारने-मरने पर उतारू थे, तब बुजुर्ग पिता भी बीच-बचाव करने के पहुंचा। पति-पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर कमरे से बाहर निकाल दिया। पिता को भी दो दिन तक बेटे की मौत का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ेःजयपुर के चाकसू थाने के एएसआई पर बजरी माफियाओं का जान लेवा हमला,सभी आरोपित फरार

आरोपित पत्नी ने ही दी पुलिस को सूचना
20 सितंबर की रात्रि को अपने पति के गले में रस्सी डालकर हत्या कर शव को कमरे में रख दिया। तथा घटना के दो दिन बाद जब शव से बदबू आने लगी तो आरोपित नीरज ने पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरेलू कलह के चलते पति की हत्या कर दी।
लाचार पिता रहा बेबस
मृतक निर्मल के भाई अशोक कुमार ने को यह भी शंका है कि अकेली महिला से यह घटना घटित नहीं हो सकती। अन्य भी कोई शामिल है। मारने के बाद शव को बैड में छिपा दिया।

About The Author

Related posts