भारत के इतिहास मे पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने इस दिवाली पर हिन्दुओ पर एक परमाणु बम गिरा दिया: –

भारत का सर्वोच्च न्यायालय इस दीपावली पर हिंदुओं पर एक परमाणु बम गिराया है जो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है. हिंदुओं का महापर्व दीपावली भारत में और पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है दीप प्रज्वलित करते हैं. सर्वोच्च न्यायालय 1 नवंबर तक दिल्ली में पटाखे की बिक्री पर रोक लगा दी है क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है आज तक भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ की सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे पर प्रतिबंध लगाया.

 

New Delhi: People buying fire-crackers near Jama Masjid in old Delhi on Monday. The Supreme Court has banned the sale of firecrackers in Delhi till November 1. PTI Photo by Vijay Verma (STORY DEL42)(PTI10_9_2017_000197B)
New Delhi: People buying fire-crackers near Jama Masjid in old Delhi on Monday. The Supreme Court has banned the sale of firecrackers in Delhi till November 1. PTI Photo by Vijay Verma (STORY DEL42)(PTI10_9_2017_000197B)

अपना न्यूज़ भारत के सर्वोच्च न्यायालय से सवाल पूछ रहा है कि दीपावली में पटाखे पर बैन लगाने से क्या प्रदूषण रुक जाएगी अपना न्यूज़ दावे के साथ कह रहा है की दीपावली में पटाखे पर बैन लगाने से प्रदूषण नहीं रोक सकती है. तो आप पटाखे पर बैन क्यों लगा रहे हो. जब शादी का जश्न होता है उस समय भी हम पटाखे का उपयोग करते हैं उससे भी प्रदूषण होता है उस पर भी आपको बैन लगाना चाहिए
सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है वह होता है हैप्पी न्यू ईयर के जश्न में उस समय हैप्पी न्यू ईयर के जश्न में पूरी दुनिया डूब जाती हैं और पटाखे ही पटाखे फूटते हैं सर्वोच्च न्यायालय क्या करती हैं happy New Year मैं जो पटाखे उड़ती है उसकी भी सर्वोच्च न्यायालय को बैन लगाना चाहिए. दिल्ली में सबसे ज्यादा जल प्रदूषण होता है यातायात के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने यातायात के कारण होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए क्या किया है कुछ नहीं किया तो अब हमारा सवाल यह है कि आप केवल दीपावली के पटाखे पर बैन क्यो लगा रहे हो .

About The Author

Related posts

Leave a Reply