बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के पारु गांव के पारु कस्बा में गैस सिलेंडर फटने से 2 घर जलकर राख हो गये .घटना 4/11/2017 की है. दोस्त इतना तेज धमाका था की दो घरों में आग लग गई और चिंगारियां दूर-दूर तक चलने लगी.
आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया समय रहते यदि आग काबू पर नहीं पाया जाता तो आग की लपटें दूर-दूर तक चली और काफी नुकसान हो जाता . इस घटना में में नीतीश कुमार पूरी तरह से झुलस गए हैं और उनको पटना रेफर किया गया है बृजेश कुमार के घर में इसी महीने लड़की का शादी होने वाला था इस घटना के कारण उस घर में दुख की घड़ी आ गई है अब शादी क्या हो लोक हॉस्पिटल का चक्कर लगा रहे हैं नीतीश कुमार की हालत ठीक नहीं है
यह कोई दर्द कैसा समझ सकता है जब किसी के घर में आग लगता हो. आग लगना और उधर जाना दोनों एक ही बात होती. आग लगने पर घर जाता है रहने के लिए कुछ नहीं बचता है पूरी कमाई ख़तम हो जाती है मिनटों में. घर में खाने के लिए कुछ नहीं होता है दूसरे पर आश्रित होते हैं रहने के लिए घर नहीं होता है सरकार भी नहीं सुनती है. वहां के जो भाई होते हैं उनके घर से कुछ दिमाग में आ जाता है भूख मिटाने पड़ती है. सरकार बाद में सुनती है
हम समझ सकते हैं कि घर में शादी है शादी के सामग्री से भरा हुआ है. घर में कपड़े भी हैं, राशन ही हैं और का जलना बहुत ही बुरा होता है . अब खाने की सामग्री न्ही है, पहने के लिए कपड़े न्ही है , साने के लिए छत न्ही है अब शादी कैसे होगी .
इससे बचने के लिए सरकार को सभी को पक्का मकान देना चाहिए पक्का मकान होने पर घर में आग लगने की संभावना कब होगी सरकार इस पर पहल ज़रुरू करेगी