आज दिनांक 15/02/2019 शाम को मिथिला स्टूडेंट युनियन के द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही हमले मे अमर जवान को श्रद्धांजलि दी गई।
मिथिला स्टूडेंट युनियन के बिहार विश्वविद्यालय अध्यक्ष दावूड इब्राहिम ने कहा की कल पुलवामा जिले के अवंतिपुरा राज्यमार्ग पे हुए आतंकी हमले के विरोध में मिथिला स्टूडेंट युनियन के द्वारा हरिसभा चौक पे पाकिस्तान आतंकवादी संघठन को पनाह देने तथा हमेशा ही आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम करती हैं जिसके विरोध मे आज हमलोगो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया
इस शोक से समय सम्पूर्ण भारत के नोजवान प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं और आज सबकी निगाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पे तिकी हैं की अब समय आ गया हैं आतंकवादी के द्वारा बार बार इस नापाक हरकत पे मुह तोड़ जाबब देने का और भारतिये सेना को खुली छूट दे देने की ताकि वो अब पाकिस्तान मे घुस कर वो तमाम आतंकी संगठन को मिट्टी मे मिला दे और अगर बीच बचाओ मे पाकिस्तान अपनी दखलन्दाजी देती हैं तब उसको भी सबक सिखा दिया जाये अब ये समय आन पड़ी हैं ताकि फिर कभी भारत पे ग़लत नज़र उठाने की हिम्मत ना कर सके अगर प्रधानमंत्री भारतिये सेना को खुली छूट दे रही हैं तब हमारी सेना इतना सामर्थ हैं की कुछ ही पल मे वो आतंकी के साथ साथ पाकिस्तान को भी धूल मे मिला देने का दम रखती हैं अखिर कब तक भारत माता अपनी सपुत को खोती रहेगी कब तक हम भारतवाशी अपने भाईयो के खोने पे खून के आशू रोते रहेंगे अब प्रहार का समय आ गया हैं करा प्रहार की।
प्रधानमंत्री जल्द से जल्द इस पे ठोस कदम उठाये पूरा भारत आज उनके हर निर्णय का बाहे खोल स्वागत के लिए खड़ा हैं।आज पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ कन्धा से कन्धा मिला के खड़ा हैं।
मिथिला स्टूडेंट युनियन के राहुल चौहान के कहा की हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं की बिहार के सपुत जो इस हमले मे शहीद हुए हैं उनको दो – दो करोड़ रुपया की आर्थिक मदद और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की अतिशीघ्र घोषणा करे
आज हम लोग ने भी आमलोगो से आर्थिक मदद के लिए निवेदन कर रहे हैं जो जिलाधिकारी से समक्ष जिलाकोषागार मे जमा कर दिया जायेगा। जो शहीदों के परिवार को दे दिया जायेगा। साथ ही केंद्र सरकार से ये माँग करते हैं की इसका मुह तोड़ जवाब देने के साथ-साथ ही वो इस पर भी जाँच करवाएं की पहले से ऐल्ट जारी होने के बाबजूद जिस रास्ते से इतनी बड़ी संख्या सीआरपीएफ जवान को गुजारना था उस रास्ते पर कोई कैसे 200 किलो से भी अधिक विस्फोटक पदार्थ ले कर अंजाम देने मे कैसे सफल हो जाता हैं इसकी गंभीरता पूर्वक जाँच होनी चाहिए
उसके बाद मिथिला स्टूडेंट युनियन के तमाम सेनानी पुलवामा मे शहीद हुए भारत माता के सपुत को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके आत्मा को शान्ति देने और इस कठिन घड़ी मे उनके परिवार को सहन शक्ति दे ये ईश्वर से प्राथना की ।
मौके पे जिला सचिव शब्बु मिर्जा, सोसल मिडिया प्रभारी अभिषेक कु, शाहिल,आकिफ़ आह्मनी, आकाश पल्लव, उज्जल कु, युगान, विकी दुब्ये, गौरव कु सहित अन्य लोग मजुद थे