बिहार में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा, मुजफ्फरपुर में 6 मई को और वैशाली में 12 मई को वोटिंग

एक बार फिर से लोकतंत्र का महापर्व आ गया है जो हमेशा 5 साल में एक बार होता है लोकतंत्र के लिए या और बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस पल का जश्न मनाने के लिए लोगों में एक अलग सा जुनून देखने को मिलता है जब बात की जाए राजनीति की तो बिहार की राजनीति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है बिहार राजनीति के कारण पूरे विश्व में जाना जाता है बिहार के लोगों को 5 साल बाद यह पर्व मनाने का जश्न मिला है. बिहार की राजनीतिक और उत्तर प्रदेश की राजनीतिक बहुत ही दिलचस्प होती है यहां पर राजनीति का मतलब त्यौहार होता है.

हम आपको लोकसभा के तारीख के बारे में बताने जा रहा है जो 2019 का लोकसभा 7 चरणों में पूरे भारत में कराए जाने वाला है बिहार में भी सात चरणों में लोकसभा का त्यौहार मनाया जाएगा जिसमें मुजफ्फरपुर का त्यौहार है मई में मनाया जाएगा. बिहार की जनता और पटना की जनता यह तय करेगी कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इस फैसले में बिहार और उत्तर प्रदेश का काफी ज्यादा योगदान रहता है इस बार भी वही होगा बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री का फैसला करेगा

 

पहला चरण 11 अप्रैल 
औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

दूसरा चरण 18 अप्रैल 
भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और बांका 

तीसरा चरण 23 अप्रैल 
झंझारपुर, सुपौल, अररिया, ख़गड़िया और मधेपुरा
चौथा चरण 29 अप्रैल 
मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर
पांचवां चरण 6 मई 
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, सारण और हाजीपुर

 

छठा चरण 12 मई
वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी 8, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज

 

सातवां चरण 19 मई 
सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा और आरा

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply