सिक्सर किंग युवराज सिंह ने लिया संयास

सभी क्रिकेट फैन के दिलों पर राज करने वाले सबके चहेते युवराज सिंह ने संन्यास की घोषणा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया. ये वही युवराज सिंह हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 के दौरान स्ट्रूअट ब्रॉड के 6 गेंद पर 6 छक्के मारे थे. हालांकि उसी टी-20 विश्वकप में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. वे 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी मैन ऑफ द सीरीज चुनें गए.

2011 वर्ल्ड कप के दौरान ही वेस्टइंडीज से मैच के दौरान उनके मुंह से बल्ड आ गया, वर्ल्ड कप के बाद जांच में कैंसर पाया गया. कैंसर से जंग जीतकर वापस लौटने के बाद उनका कैरियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. वे निरंतर टीम में अंदर बाहर होते रहें और अंततः उन्होंने ने आज संन्यास की घोषणा कर दिया.

“17 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद मैंने संन्यास लेने का फैसला लिया है. इस खेल ने मुझे सिखाया है कि कैसे लड़ना है, गिरना है, धूल फांकना है, फिर से उठना है और आगे बढ़ना है.”

वर्ल्ड कप जीतना सपना था. 2011 वर्ल्ड कप जीतना सबसे यादगार पल था और मेंने अपने पिता का सपना पूरा किया. कैंसर के दौरान सभी ने मेरा साथ दिया. आगे अब कैंसर पीड़ित की मदद करुंगा. काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा था और अब मेरा प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स खेलने का है.

युवराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर में 304 वन-डे मैच खेल 8701 रन बनाए और 111 विकेट लिए. 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 1900 रन और 58 टी-20 मैच खेलते हुए 1177 रन बनाए. वर्ल्ड कप 2011 में युवराज से जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. इस वर्ल्ड कप में युवराज ने 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी चटकाए थे.

About The Author

Related posts

Leave a Reply