मौत नही यह सामूहिक हत्या है सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से ! : *एमएसयू*

दिनांक : 16 – 06 – 2019 को मुज्जफरपुर मिथिला स्टूडेंट यूनियन इकाई के दाउद इब्राहिम के नेतृत्व में मुज्जफरपुर स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया ।

वहाँ स्थिति का जायजा लेते हुए विभिन्न खमिया देखने को मिला और उनके सामने कुव्यवस्था के कारण 2 से अधिक बच्चों का असुविधा व लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई ।

वही आक्रोश व्यक्त करते हुए…… कहा कि : मौत का आंकड़ा 83-100 पहुँच गई ! एक बीमारी नौनिहालों को काल के गाल समां रहा है और हमारी निक्कमी सरकार व मंत्री संत्री अकर्मण्यता का उदाहरण दें रहे है । देश व मिथिला के नौनिहालों के लिए कारगर कदम उठाकर नन्हें मासूमों के प्राण की रक्षा कीजिए । मुजफ्फरपुर की घटना हृदय को द्रवित कर दिया है ! प्यारे जनता को आज एहसास हुआ होगा कि बहुतमत वाली सरकारें कितने अच्छे से स्वास्थ्य मंत्रालय चला रहा है । स्वास्थ्य व्यवस्था की गिरती हालात इस परिस्थिति में भी सुधारी नही गई है । 83 मौतें को जिम्मेदारी मानते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार की आवश्यकता है ।

यह विद्यार्थी संगठन हमेशा समाज के उत्थान के बारे में बात करता है जब भी समाज में किसी भी तरह की घटना घटती है तो उसके विरोध में यह समा यह संगठन हमेशा खड़ा रहता है जहां तक इस संगठन की बात की जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी योगदान रहा है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का परिणाम काफी लेट आता था इसी के सरदार है इस संगठन में आवाज बुलंद किया था

स्वास्थ्य विभाग – स्वास्थ्य मंत्रालय की लापरवाही व कुव्यवस्था ने सैकड़ों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया ! कारण #AES हो या अन्य अस्पताल कर्मी – डॉक्टरो व विभाग को सक्रियता दिखानी होगी । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज मुज्जफरपुर दौड़े है पिछले दिनों हमारे बिहार के फलाने-चिलाने नेताओ ने भी दौरा किया लेकिन दुर्भाग्य उन सैकड़ों की संख्या में पीड़ित माता-पिता की परिजनों की डॉक्टरों के स्पेशल टीम व स्वास्थ्य सुविधा के बदले नेतागिरी करते पाखंडी नजर आ रहे है। एमएसयू ने सोमवार को जिला धरना स्थल पर एक दिवसीय उपवास रखने का निर्णय लिया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply