स्वास्थ्य कुव्यवस्था-अराजकता व असुविधा ने ली सैकड़ो से ज्यादे बच्चों की जान

स्वास्थ्य कुव्यवस्था-अराजकता व असुविधा ने ली सैकड़ो से ज्यादे बच्चों की जान , बच्चों के मौत के जिम्मेदार केंद्र व राज्य के स्वास्थ्य प्रबंधन व मंत्रालय , MSU बन रहा है ‘सहारा’ , MSU के सेनानी सोसल कैम्पेनिग के सहारे जुटा रहे है मेडिकल रिलीफ हेतु सामाग्री( गुलकोज-ओ आर एस- थरमामीटर-बेबी फूड-जूस – भोजन – फल )

श्रीमान ,
ज्ञातव्य हो कि चमकी बुखार (AES) व चिकत्सीय आपदा से लगभग 150 से ऊपर बच्चों की मृत्यु हुई है । यह मृत्यु दर नित्य-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , मृत्यु का मुख्य कारण अस्पतालों में डॉक्टरों – कर्मचारियों व दवाइयों की कमी है । आई सी यू के एक बेड पर 3 बच्चे , कोई नीचे धरती पर तो अन्यत्र यत्र-तत्र ईलाज करवाने को मजबूर है । मुजफ्फरपुर व अन्य जिलाओ में सैकड़ो से ज्यादे बच्चे बीमारी से नही मरे बल्कि स्वास्थ प्रबंधन मंत्रालय की लापरवाही के कारण “बालहत्या” हुई है जिसके जिम्मेदार सरकार स्वास्थ्य के प्रति नाकामी – कुव्यवस्था हैं । मरने वाले बच्चों की उम्र 5-12 है वर्ष के बीच है । बच्चे लगातार छटपटा रहे है , सरकार की व्यवस्था चैन की निंद्रा में सोई हुई है ।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन विगत 4 वर्षों से क्षेत्र व छात्र के विकास के लिए संघर्षरत एक मात्र गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है। बिहार प्रभारी प्रियरंजन पांडेय , राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र रमण , मुज्जफरपुर के साथी दाउद इब्राहिम – नितिन सिंह – अभिषेक कुमार, सीतामढ़ी के साथी संजय सिंह व अन्य दो दर्जन से ऊपर साथी मेडिकल राहत लेकर मुजफ्फरपुर में कैम्प कर रहे है । राहत हेतु सोसल कमीपेनिंग राष्ट्रीय महासचिव आदित्य मोहन , मनोज ठाकुर #SAVE_CHILD की मुहिम चलाकर मेडिकल रिलीफ हेतु सामग्री जुटा रहे है ।

वही बिहार प्रभारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अस्पताल अधीक्षक व मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी से मिलकर प्रखंड पंचायत व जिला तक मेडिकल कैम्प लगाने की सहमति बनी एवं MSU के प्रतिनिधि लगातार अपने क्षमता अनुसार सम्पूर्ण अस्पताल में सहयोग में बनी हुई है । 20 डॉक्टरों की स्पेशल टीम आज शाम तक मुजफ्फरपुर पहुँचेगी फिर कल से मेडीकल कैम्प – दवाइयों व सामग्री के साथ मेडिकल कैम्प करेगी । MSU के सहयोग से सस्वंग डॉक्टरो की टीम लखनऊ से सहयोग करने आ रही है ।

केंद्र सरकार व राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय इस आपातकाल स्थिति में मूर्धन्य बने हुए है , इस विकट – विषम परिस्थितियों में इनकी गहरी निंद्रा व निककमेपन नौनिहालों को काल के मुंह मे धकेलने का प्रयास कर रही है ।

MSU जहाँ तक सम्भव है मिथिलावासी सहयोग कर रहे है अपने क्षमता अनुसार पूरे तैयारी – व्यवस्था के साथ मुजफ्फरपुर में कैंप कर रही है…

◆ विद्या भूषण राय
राष्ट्रीय प्रवक्ता(MSU)

About The Author

Related posts

Leave a Reply