मुजफ्फरपुर में बारिश

आज तड़के सुबह हल्की बारिश के कारण मुजफ्फरपुर निवासियों को राहत मिली इस भयंकर गर्मी से। मुजफ्फरपुर शहर के आसपास भी यह बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम काफी खुशनुमा लग रहा है। गर्मी का प्रकोप भी काफी थम सा गया है। इससे पहले यहां पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक हो चुका था। पर बारिश होने के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट हुई ।

इससे अनुमान यह भी लगाया जा सकता है कि सोमवार तक अगर इसी तरह बारिश होती रही तो सोमवार से शहर के सारे स्कूल फिर से अपने समय से खुल सकेंगे और पठन-पाठन का कार्य फिर से प्रारंभ हो सकेगा।  बीते दिनों बढ़ती हुई तापमान के कारण, हुई गर्मी के कारण सरकार और प्रशासन ने मिलकर सारे स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों का पठन-पाठन का कार्यक्रम बंद करवा दिया था। सिर्फ कुछ चुनिंदा महाविद्यालय या विश्वविद्यालय ही खुले थे। यह पूरे राज्य में एक समान एक प्रभाव से लागू था।पर मुजफ्फरपुर के मौसम को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार से यहां पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इतनी भयंकर गर्मी के बाद यहां के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत से कम नहीं है। बारिश होने के साथ ही साथ देखा गया कि किस तरह यहां के स्थानीय सारे लोग अपनी छतों पर बालकनी में आकर  खुले आसमान के नीचे बारिश का मजा लिए।

यह बारिश शहर निवासियों के साथ साथ  मुजफ्फरपुर से सटे मुजफ्फरपुर जिला के अंतर्गत आने वाले गांव के लिए भी काफी लाभदायक रहा। धान की फसल अब लगने वाले हैं और इस मौसम में यह बारिश किसानों के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। आज अभी तक आसमान पूरी तरह से साफ नहीं हुई है। अभी और बारिश हो सकती है। यह मानसून आने के बाद शहर की पहली बारिश है। अब जाकर इस भयंकर गर्मी से शहरवासियों को निजात मिला है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply